राजा जनक की बगिया में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को देख निहाल हो गईं सखियां

जागरण संवाददाता चहनियां (चंदौली) कैथी गांव में श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:10 AM (IST)
राजा जनक की बगिया में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को देख निहाल हो गईं सखियां
राजा जनक की बगिया में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को देख निहाल हो गईं सखियां

जागरण संवाददाता, चहनियां (चंदौली) : कैथी गांव में श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में सोमवार को मिथिला (जनकपुर) में फुलवारी का मंचन किया गया। राजा जनक की बगिया में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को देख वैदेही की सखियां निहाल हो गईं। श्रीराम ने सखियों से तो संवाद किया ही नगरवासियों को भी अपने आने का प्रयोजन बताया। फुलवारी में श्रीराम व छोटे भाई लक्ष्मण को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। हर हर महादेव के नारे से वातावरण गुंजायमान हो गया।

गांव में वर्षों से श्रीराम लीला के मंचन की परंपरा निभाई जा रही है। कोविड 19 महामारी को देखते हुए समिति की ओर से गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। दर्शक शारीरिक दूरी बनाकर भगवान श्रीराम की लीला का मंचन देख रहे हैं। सोमवार को भगवान राम, छोटे भाई लक्ष्मण जनकपुर पहुंचे तो मिथिला नगरी में हर्ष व उल्लास के वातावरण से चहुंओर माहौल भक्तिमय हो गया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जब जनकपुर की फुलवारी देखने गए तो माता सीता की सखियां भी उन्हें देखने के लिए फुलवारी में पहुंच गईं। श्रीराम को देख सखियों ने हास परिहास भी किया। यह मनोरम झांकी देख श्रद्धालु निहाल हो गए। आयोजक विपिन सिंह ने कहा रामलीला में प्रतिदिन झांकी प्रस्तुत की जा रही है। यहां की रामलीला देखने के लिए आसपास के गांवों से श्रद्धालु आते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि शासन के निर्देशों का अनुपालन हो सके।

chat bot
आपका साथी