मतदान केंद्रों से शीघ्र हटाएं अवैध कब्जा

मतदान केंद्रों से शीघ्र हटाएं अवैध कब्जाएसडीएम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 12:49 AM (IST)
मतदान केंद्रों से शीघ्र हटाएं अवैध कब्जा
मतदान केंद्रों से शीघ्र हटाएं अवैध कब्जा

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : लोक सभा चुनाव को लेकर बुधवार को एसडीएम और सीओ ने दुर्गापुर में बूथ संख्या 181 का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र पर अवैध कब्जा और रास्ता न होने पर आपत्ति जताई। अधिकारियों ने बूथ पर बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

जनपद में 19 मई को लोक सभा का चुनाव है। बीते 10 मार्च से आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी है। एसडीएम राम सजीवन मौर्य और सीओ प्रदीप सिंह चंदेल दुर्गापुर स्थित बूथ पर पहुंचे तो कतिपय लोगों द्वारा वहां नाद और पशुओं को बांध कर अवैध कब्जा करने पर नाराजगी जताई। मतदान केन्द्र तक जाने के लिए खड़जा व बिजली-पानी की व्यवस्था न होने पर आवश्यक निर्देश दिया। कोतवाल विद्याशंकर प्रसाद, लेखपाल सुभाष, दीपराज व पंकज सहित अन्य उपस्थित थे। एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

जासं, शहाबगंज/इलिया (चंदौली) : उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बुधवार को दर्जनभर गांवों का दौरा किया। बूथों पर सुविधाएं परखीं और कमियों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिए। एसडीएम मातहतों के साथ इलिया कस्बे में पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय में पेयजल, रैंप, कक्षों की स्थिति, रंगरोगन, शौचालय, बिजली आदि सुविधाओं का अवलोकन किया। बीएलओ से मतदाताओं की संख्या, दिव्यांग मतदाता, जेंडर रेसियो(लिगानुपात), ईपी रेसियो आदि की जानकारी ली। पड़रिया, रसिया, मालदह, सरैया, सैदूपुर, सुलतानपुर, मुबारकपुर, मलहर, छित्तमपुर, ढोढ़नपुर के बूथों का भी जायजा लिया। बूथों पर मतदेय स्थल व भाग संख्या, बीएलओ का नाम, हेल्प लाइन नंबर लिखवाने को कहा। ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बताया बहुतेरे बूथों पर व्यवस्था सु²ढ़ मिली। प्रधान विनोद सिंह, अजय ,संतू, निर्मला, राजकुमार, नीलम देवी, हरदेव प्रसाद आदि थे। स्कूल- कालेजों में ठहरेंगे सुरक्षाकर्मी

जासं, इलिया (चंदौली) : नक्सल इलाके के मतदान केंद्रों की सुरक्षा चाकचौबंद रहेगी। इसके लिए यहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आमद होगी। उनके ठहराव के लिए स्कूल-कॉलेजों में व्यवस्था की जाएगी। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने सैदूपुर के तीन कालेजों का जायजा लिया।

चकिया विधानसभा क्षेत्र में 314 मतदान केंद्र व 376 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें अधिकांश मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं। कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने मातहतों के साथ सैदूपुर कस्बे के किसान इंटर कालेज, इंदर बालिका इंटर कालेज, मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय बरहुआं को देखा। इनमें सुरक्षाबलों के ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। यहां सुविधाओं की जांच की गई। प्रधानाचार्यों से आवश्यक जानकारी ली। प्रधानाचार्य डा. ओमप्रकाश चौबे, चंद्रशेखर पांडेय, आलोक कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी