बोनस नहीं मिला तो 22 को होगा रेल चक्का जाम

फोटो- 14 जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर(चंदौली) ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 09:48 PM (IST)
बोनस नहीं मिला तो 22 को होगा रेल चक्का जाम
बोनस नहीं मिला तो 22 को होगा रेल चक्का जाम

फोटो- 14

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर(चंदौली) : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा नंबर दो के सदस्यों ने मंगलवार को टीआरएस शेड में और रेलवे स्टेशन परिसर पर क्रू लाबी के समक्ष बोनस की मांग करते हुए गेट मीटिग की। सरकार पर कर्मचारियों का दोहन का आरोप लगाया। केदार प्रसाद ने कहा बोनस की घोषणा में भी सरकार टाल-मटोल करके कर्मचारियों का हक हड़़पने की कोशिश कर रही है लेकिन अब रेल कर्मचारी जाग चुके हैं। सरकार शायद 1960, 1964 और 1974 को भूल रही है। अगर सरकार का कर्मचारियों के प्रति रवैया नहीं बदला और 22 अक्टूबर से पहले बोनस की घोषणा नहीं की गई तो 22 अक्टूबर को रेल का चक्का जाम किया जाएगा। रेलकर्मी जिस बोनस की मांग कर रहे हैं वह बीते वित्त वर्ष 2019-2020 का है। शोभनाथ सिंह, भैयालाल, केके सिंह, आईबी मिश्र, रवींद्र सिंह, राममिलन, डीकेएस राय, दिनकर पांडेय आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी