स्वास्थ्य राजस्व विभाग की टीम टीकाकरण को करेगी जागरूक

जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को सीएच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:38 PM (IST)
स्वास्थ्य राजस्व विभाग की टीम टीकाकरण को करेगी जागरूक
स्वास्थ्य राजस्व विभाग की टीम टीकाकरण को करेगी जागरूक

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डाक्टर संजय यादव से टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को कोरोना टीकाकरण को जागरूक करेगी। तहसील परिसर में कैंप लगाकर अधिवक्ताओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने को कहा। 56 हजार टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष 12 हजार टीकाकरण होने पर नाराजगी जताई। कोरोना महामारी से लड़ने के लिये शासन की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। ताकि शरीर की इम्युनिटी मजबूत हो सके। 56 हजार टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस क्रम में पिछले 26 मई तक 6841 टीकाकरण हो पाया था। बीते एक सप्ताह में 12109 लोगों का टीकाकरण करण किया जा चुका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर 18 प्लस के तहत पत्रकार, अधिवक्ता, बैंककर्मी और पोस्ट आफिस के लोगों का टीकाकरण होना है। उन्होंने स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर लोगों को जागरूक और टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी