जीआरपी ने बरामद की साढ़े पांच लाख की चांदी

जीआरपी ने बुधवार को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी 12370 हरिद्वार हावड़ा एक्सप्रेस से साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य की 12 किलोग्राम चांदी बरामद की, जो एक लावारिस बैग में रखी गई थी। सिपाहियों ने यात्रियों से पूछताछ भी की लेकिन बैग के बारे में कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। अलबत्ता बैग से विभिन्न ट्रेनों और स्थानों के 14 रेल टिकट भी मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:39 PM (IST)
जीआरपी ने बरामद की साढ़े पांच लाख की चांदी
जीआरपी ने बरामद की साढ़े पांच लाख की चांदी

जासं, पीडीडीयू नगर, (चंदौली): जीआरपी ने बुधवार को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी 12370 हरिद्वार हावड़ा एक्सप्रेस से साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य की 12 किलोग्राम चांदी बरामद की, जो एक लावारिस बैग में रखी गई थी। सिपाहियों ने यात्रियों से पूछताछ भी की लेकिन बैग के बारे में कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। अलबत्ता बैग से विभिन्न ट्रेनों और स्थानों के 14 रेल टिकट भी मिले। इंस्पेक्टर आरके ¨सह ने बताया कि बैग एस-5 कोच में मिला है। उसमें 12 किग्रा चांदी की दो सिल्ली और 14 रेल टिकट पड़े थे। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी