जीआरपी ने बढ़ाई ट्रेनों और प्लेटफार्मों की निगरानी

नव वर्ष के मद्देनजर राजकीय रेल पुलिस ने ट्रेनों और जंक्शन पर निगरानी व्यवस्था बढ़ा दी है। अलग-अलग टीम गठित कर तीन घंटे और छह घंटे का तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जो दो जनवरी तक जारी रहेगा। सर्कुले¨टग एरिया पर भी जीआरपी की पैनी नजर रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 10:12 PM (IST)
जीआरपी ने बढ़ाई ट्रेनों और प्लेटफार्मों की निगरानी
जीआरपी ने बढ़ाई ट्रेनों और प्लेटफार्मों की निगरानी

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नव वर्ष के मद्देनजर राजकीय रेल पुलिस ने ट्रेनों और जंक्शन पर निगरानी बढ़ा दी है। अलग-अलग टीम गठित कर तीन घंटे और छह घंटे का तलाशी अभियान चलाया जा रहा, जो दो जनवरी तक जारी रहेगा। सर्कुले¨टग एरिया पर भी जीआरपी की पैनी नजर रहेगी।

नए वर्ष के उल्लास में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए जीआरपी पूरी तरह से चौकन्नी है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म और सर्कुले¨टग एरिया में भी निगाह रखी जा रही। बिहार और झारखंड राज्यों से होकर आने वाली ट्रेनों की विशेष तलाशी हो रही।जवानों को अलग-अलग टीमों में बांट दिया गया। कुछ टीमों को तीन घंटे जांच करने के निर्देश है तो कुछ छह घंटे तक मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे हैं। जीआरपी कोतवाली प्रभारी आरके ¨सह ने बताया नए वर्ष पर सतर्कता बरती जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है इसमें सामानों की तलाशी ली जा रही है। सीसी टीवी कंट्रोल रूम में भी कर्मचारियों को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी