दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करें नवयुवक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से संबद्ध इग्नू अध्ययन केंद्र लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को सत्र 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:03 PM (IST)
दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करें नवयुवक
दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करें नवयुवक

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से संबद्ध इग्नू अध्ययन केंद्र लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को सत्र 2018-19 के नव प्रवेशित छात्रों के परिचय सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक क्षेत्रीय निदेशक, वाराणसी डा. संजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डा. संजय ने बताया कि इग्नू की स्थापना भारत में दुरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहित करने, आयु, क्षेत्र, धर्म व ¨लग पर विचार किए बिना शिक्षा पाने के आतुर लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। इग्नू वर्ष 1999 कामनवेल्थ आफ लर्निंग द्वारा दुरस्थ शिक्षा सामग्री के लिए उत्कृष्ठता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इग्नू के माध्यम से दूर दराज के गांवों में रह रहें नवयुवकों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर अपने कौशल का विकास करने का एक सुनहरा अवसर मिला है। अल्पसंख्यक महिलाएं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व नौकरी पेशा लोग, जो किन्हीं कारणों से अपनी शिक्षा को पूर्ण नहीं कर पाए हैं, उनको इसका लाभ उठाना चाहिए। बताया कि इग्नू की महत्वपूर्ण विशेषता इसकी लचीले प्रवेश नियम, अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्राधिकार, कार्यक्रमों के माड्यूलर उपागम एवं आधुनिक शिक्षा पद्धति द्वारा शिक्षा प्रदान करना है। जून और दिसंबर माह में सत्रांत परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।

इस अवसर पर डा. ब्रिजेंद्र पांडेय, डा. दीनबंधु तिवारी, डा. संजय पांडेय, अरुण पांडेय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुरेंद्र मिश्र ने किया।

chat bot
आपका साथी