परीक्षार्थियों के लिए चलेगी चार जोड़ी इंटरसिटी व तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 05:22 PM (IST)
परीक्षार्थियों के लिए चलेगी चार जोड़ी इंटरसिटी व तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें
परीक्षार्थियों के लिए चलेगी चार जोड़ी इंटरसिटी व तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्यापक योजना बनाई है। बिहार राज्य के प्रमुख शहरों के बीच चार जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल व तीन जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इससे स्थानीय यात्रियों को तो फायदा होगा ही, साथ ही 27 दिसंबर से आयोजित होने वाली बीपीएससी परीक्षा के परीक्षार्थियों को भी आवागमन में सहूलियत होगी। आवश्यकता पड़ने पर इन ट्रेनों को दोबारा निर्धारित करके भी चलाया जा सकता है ताकि परीक्षा अवधि के बाद ट्रेनें जिला मुख्यालय में उपलब्ध रहें। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 05201/05202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नियमित ट्रेन 15201/02 के ठहराव, समय एवं दिन के अनुसार किया जाएगा। 05215/05216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर का परिचालन 15215/16, 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन 13233/34 के ठहराव, समय एवं दिन के अनुसार होगा। इसके अलावा 03303/03304 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 13303/13304 के ठहराव, समय व दिन के अनुसार किया जाएगा। वहीं 03315/03316 समस्तीपुर-कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर का परिचालन 63303/63304 के अनुसार, 03253/03254 सोनपुर-छपरा-सोनपुर पैसेंजर का परिचालन 63353/54 मेमू पैसेंजर की तरह होगा। 05217/05218 रक्सौल-दरभंगा-रक्सौल पैसेंजर का परिचालन 75227/75230 डेमू पैसेंजर के ठहराव, समय एवं दिन के अनुसार होगा। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों व परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी