31 तक चलेंगी चार मेमू व डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) यात्रियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर तक चार जोड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 05:56 PM (IST)
31 तक चलेंगी चार मेमू व डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें
31 तक चलेंगी चार मेमू व डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : यात्रियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर तक चार जोड़ी मेमू व डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें का परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें पटना से झाझा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पाटलीपुत्र से रक्सौल, सोनपुर से कटिहार के मध्य चलेगी। यात्रा करने वालों को कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का पालन करने होगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया 03213 झाझा-पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें के परिचालन का दिन, ठहराव और समय नियमित गाड़ी संख्या 63207 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर के अनुसार होगा। 03214 पटना-झाझा पैसेंजर का संचालन का दिन, ठहराव और समय नियमित 63212 पटना-झाझा मेमू के अनुसार होगा। वहीं 63227 पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू पैसेंजर के अनुसार 03229 पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर स्पेशल का परिचालन होगा और 63228 की तरफ 03230 पीडीडीयू-पटना पैसेंजर चलेगी। 03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 63305 की तरह, 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर का संचालन 63306 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर की तरह, 03215 रक्सौल-पाटलीपुत्र पैसेंजर का संचालन रक्सौल-पाटलीपुत्र डेमू पैसेंजर की तरह और 03216 पाटलीपुत्र-रक्सौल पैसेंजर का संचालन 75216 की तर्ज पर होगा।

chat bot
आपका साथी