चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को बताई वेंटिलेटर की बारीकियां

लोको कालोनी स्थित मंडलीय रेल चिकित्सालय में शुक्रवार को वेन्टिलेटर ट्रेनिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरीय मंडल चिकित्साधिकारी सह नोडल अधिकारी-कोविड-19 डॉ. आरपी सिंह ने चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को कोरोना के रोकथाम के बाबत जानकारी दी गई। चिकित्सालय से आठ वर्षीया बालिका सहित तीन लोग कोरोना मुक्त होकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 05:34 PM (IST)
चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को बताई वेंटिलेटर की बारीकियां
चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को बताई वेंटिलेटर की बारीकियां

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : मंडलीय रेल चिकित्सालय में शुक्रवार को वेंटिलेटर का प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्साधिकारी व सह नोडल अधिकारी-कोविड-19 डा. आरपी सिंह ने चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को वेंटिलेटर की बारीकियां बताने के साथ कोरोना रोकथाम के बाबत जानकारी दी।

उन्होंने कहा मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया किस तरह कराई जा सके, इसके लिए हर प्रयास किए जाएं। गंभीर मरीज को ही वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए सभी को प्रशिक्षित होना होगा। इसके एक-एक फंक्शन के बारे में जानकारी लें, क्योंकि जिस तरह कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसमें वेंटिलेटर काफी सहायक सिद्ध होगा। सभी कर्मी इसके चलाने की जानकारी रखें। कहा वेंटिलेटर मरीजों की जिदगी बचाता है, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है या खुद सांस नहीं ले पा रहे हैं। यदि बीमारी की वजह से फेफड़े अपना काम नहीं कर पाते हैं तो वेंटिलेटर सांस लेने की प्रकिया को संभालता है। इलाज के जरिए फेफड़ों को दोबारा काम करने लायक बनाते हैं। आक्सीजन नली किस तरह लगाई जाती है, मरीज को किस-किस तरह की चिकित्सीय सेवा देनी है। इसका पूरा ध्यान रखना होता है। चिकित्सालय से आठ वर्षीया बालिका सहित तीन लोग कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज किए गए।  

chat bot
आपका साथी