पटरियों पर अतिक्रमण, दुर्घटना का भय

अमड़ा बाजार में पटरीयों के अतिक्रमण से मार्ग शकरा होता जा रहा है।जिसपर शाम सुबह वाहनों के आवा गमन से जाम की स्थिति बन जाती है।भीड़ से दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:21 PM (IST)
पटरियों पर अतिक्रमण, दुर्घटना का भय
पटरियों पर अतिक्रमण, दुर्घटना का भय

जासं, बरहनी (चंदौली) :  अमड़ा बाजार में  पटरियों पर अतिक्रमण से मार्ग सकरा हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करने के साथ बराबर दुर्घटना का भय बना रहता है। सुबह, शाम वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सैयदराजा जमानिया मार्ग पर अमड़ा बाजार में पटरियों पर दुकानदार बिक्री का सामान रख देते है। इससे आमजन को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थिति तब और खराब हो जाती है जब सामान को वाहनों से उतारने व लादने का कार्य किया जाता है। मार्ग कुछ देर के लिए जाम हो जाता है। क्षेत्रीयजनों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पटरियों से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी