वन भूमि पर अतिक्रमण, 11 नामजद

मझगांई रेंज में पुराने प्लांटेशन को नष्ट कर झोपड़ी लगाकर कब्जा करने के मामले में वन विभाग ने रविवार को 11 लोगों के विरुद्ध चकरघट्टा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया ।वन विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:00 AM (IST)
वन भूमि पर अतिक्रमण, 11 नामजद
वन भूमि पर अतिक्रमण, 11 नामजद

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : मझगांई रेंज में पुराने प्लांटेशन को नष्ट कर झोपड़ी लगाकर कब्जा करने के मामले में वन विभाग ने रविवार को 11 लोगों के विरुद्ध चकरघट्टा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। वन विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 20 में 15 की संख्या में गांव के लोग पुराने प्लांटेशन के अंदर लगाए गए पेड़ों को काटकर खेती के उद्देश्य से भूमि को समतल करने लगे। अतिक्रमण की जानकारी होने पर पहुंचे वनरक्षक प्रसिद्ध नारायण व वन दारोगा वीरेंद्र पांडेय ने विरोध किया तो अतिक्रमणकारी उलझ गए। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी इमरान खांन के पहुंचते ही सभी अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए। चकरघट्टा थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी