यात्रियों की अच्छी सुविधा प्रदान करने पर दिया जोर

रेल यात्रियों को और अच्छी सुविधा प्रदान कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इसमें ट्रेनों की लेट लतीफी की सही जानकारी देने, खाना-पान व्यवस्था सु²ढ़ करने सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 12:58 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 12:58 AM (IST)
यात्रियों की अच्छी सुविधा प्रदान करने पर दिया जोर
यात्रियों की अच्छी सुविधा प्रदान करने पर दिया जोर

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : रेल यात्रियों को और अच्छी सुविधा प्रदान कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इसमें ट्रेनों की लेट लतीफी की सही जानकारी देने, खाना-पान व्यवस्था सु²ढ़ करने सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

स्टेशन डायरेक्टर ने कहा प्लेटफार्म दो पर सफेद बोर्ड लगवाया जाएगा जिस पर निरस्त व मार्ग परिवर्तित ट्रेनों को लिखा जाए, ताकि यात्रियों को सहूलियत हो सके। सीएसजी को निर्देश दिया कि पार्किंग व खानपान की स्टालों पर कोई ओवर चार्जिंग ना करें, ऐसा मिले तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। को¨चग गार्ड को एलएसबी कोच में एसीपी को ठीक कराने का प्रशिक्षण कराया जाए। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित व निरस्तीकरण में दस प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी बात उन्होंने कही। बैठक में स्टेशन प्रबंधक नरेंद्र कुमार, सीएसजी अशोक अनिल, सीआइटी आफताब खान पूछताछ सुपरवाइजर सोनू शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी