सूची से नाम कटने की शिकायत पर डीएम ने बैठाई जांच

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में लोगों के नाम शामिल करने अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 04:07 PM (IST)
सूची से नाम कटने की शिकायत पर डीएम ने बैठाई जांच
सूची से नाम कटने की शिकायत पर डीएम ने बैठाई जांच

जागरण संवाददाता, चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में लोगों के नाम शामिल करने और काटने में अनियमितता बरतने वाले बीएलओ पर शिकंजा कस गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जसुरी के ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच बैठा दी है। सदर एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इससे खलबली मची है।

दरअसल सूची में नाम शामिल करने और काटने की बात करते हुए कथित प्रधान व सफाई कर्मचारी का आडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। यह जसुरी के निवर्तमान ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी के बीच हुई बातचीत का आडियो बताया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में खलबली मच गई। सोमवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह बबलू और सपा नेता छोटू तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे। यहां एसडीएम से शिकायत की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी से मिलकर मामले से अवगत कराया। आरोप लगाया कि बीएलओ से मिलीभगत कर गांव में दर्जनों लोगों का नाम सूची से कटवा दिया गया। यह सिर्फ एक गांव का मामला नहीं है, बल्कि सदर तहसील के कई गांवों में इस तरह की शिकायतें मिली हैं। लोगों को मृतक अथवा शिफ्टेड बताकर सूची से नाम विलोपित किया जा रहा है। इसके बदले बीएलओ मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए वरना गांवों में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। जिलाधिकारी ने इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का निर्देश दिया। उन्होंने सदर एसडीएम को तहसील क्षेत्र के जिन-जिन गांवों से शिकायत आई थी, वहां मतदाता सूची की जांच कर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में संबंधित बीएलओ के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

chat bot
आपका साथी