विद्युत बिलों में गड़बड़ी, भटक रहे उपभोक्ता

तमाम प्रयासों के बाद भी विद्युत बिलों में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इससे उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग एक तरफ जहां व्यवस्था सु²ढ़ करने में जुटा है वहीं मीटर रीडिग लेने वालों व बिल जारी करने वाले अनाप- शनाप बिल जोड़ दे रहे हैं। इसे दुरुस्त कराने के लिए उपभोक्ता दफ्तरों का चक्कर काटने को विवश हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 05:02 PM (IST)
विद्युत बिलों में गड़बड़ी, भटक रहे उपभोक्ता
विद्युत बिलों में गड़बड़ी, भटक रहे उपभोक्ता

जासं, चकिया (चंदौली) : तमाम प्रयासों के बाद भी विद्युत बिलों में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही। इससे उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग एक तरफ जहां व्यवस्था सु²ढ़ करने में जुटा है, वहीं मीटर रीडिग लेने वालों व बिल जारी करने वाले अनाप-शनाप बिल जोड़ दे रहे हैं। इसे दुरुस्त कराने के लिए उपभोक्ता दफ्तरों का चक्कर काटने को विवश हैं। कस्बाई इलाकों में ऐसी शिकायतें ज्यादा हैं। विद्युत अभियंताओं का दावा कि बकाए की वसूली के साथ ही बिलों की गड़बड़ी दुरुस्त की जा रही है। उपभोक्ताओं ने कहा मीटर रीडिग लेने के बाद जितनी भी बिजली खर्च हुई उसका बिल जारी करने का प्रविधान है। विद्युत विभाग के कर्मचारी यह बिल जारी करते हैं लेकिन, फिर भी उनमें त्रुटियां रहती हैं। खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने गांव स्तर पर शिविर लगाकर बिल की त्रुटियां सुधरवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी