धानापुर व भोगवारा सीएचसी पहुंचा प्लांट, मिलेगी प्राणवायु

जागरण संवाददाता चंदौली जिले के धानापुर व भोगवारा सीएचसी में लगाने के लिए आक्सीजन प्लांट मंग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:45 PM (IST)
धानापुर व भोगवारा सीएचसी पहुंचा प्लांट, मिलेगी प्राणवायु
धानापुर व भोगवारा सीएचसी पहुंचा प्लांट, मिलेगी प्राणवायु

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले के धानापुर व भोगवारा सीएचसी में लगाने के लिए आक्सीजन प्लांट मंगलवार को अस्पतालों में पहुंच गया। इंजीनियर व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इसे लगाने में जुट गई है। दो दिनों में प्लांट को चालू होने की उम्मीद है। टेस्टिग के बाद पाइपलाइन के जरिए सभी 60 बेड तक आक्सीजन पहुंचेगी। इससे मरीजों के इलाज में बाधा नहीं होगी। जिला प्रशासन कोरोना के तीसरी लहर से निबटने के लिए अस्पतालों को अपडेट कर रहा है। फिलहाल एल-टू अस्पतालों में बेड खाली हैं, हालांकि तीसरी लहर में मरीज बढ़े तो उन्हें इन अस्पतालों में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। कोरोना काल में अस्पतालों में मरीजों के इलाज में आक्सीजन की कमी सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के पास इतना बजट नहीं था कि अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगवा सके। ऐसे में जनप्रतिनिधि सहयोग के लिए आगे आए। सांसद व तीन विधायकों ने अपनी निधि से कुल मिलाकर 1.20 लाख रुपये आक्सीजन प्लांट के लिए दिए। केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने 40-40 लाख व मुगलसराय विधायक साधना सिंह और चकिया विधायक शारदा प्रसाद ने 20-20 लाख रुपये दिए। इसका उपयोग आक्सीजन प्लांट लगाने में किया गया। फिलहाल धानापुर व भोगवारा सीएचसी में प्लांट पहुंच चुका है। इंजीनियरों व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इसको लगाने में जुटी है। जिलाधिकारी बताते हैं कि अगले एक-दो दिनों में प्लांट शुरू हो जाएगा। अस्पतालों में तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारी की जा रही है। तीसरी लहर में यदि मरीजों की तादाद बढ़ी तो उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा। दूसरी लहर में अस्पतालों में बेड न मिलने की नौबत आ गई थीं। इसको लेकर किरकिरी हुई थी। --------

' धानापुर व भोगवारा सीएचसी में आक्सीजन प्लांट पहुंच गया है। एक-दो दिन में इसे फिट कर चालू कर दिया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर से निबटने के लिए जिले में इंतजाम किए जा रहे हैं।

संजीव सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी