विभागों ने नहीं दी गजेटियर की रिपोर्ट, होगा जवाब-तलब

सख्ती विभागों ने नहीं दी गजेटियर की रिपोर्ट होगा जवाब-तलब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 06:16 PM (IST)
विभागों ने नहीं दी गजेटियर की रिपोर्ट, होगा जवाब-तलब
विभागों ने नहीं दी गजेटियर की रिपोर्ट, होगा जवाब-तलब

जासं, चंदौली : जनपद के प्रमुख सरकारी विभाग जिला गजेटियर की रिपोर्ट भेजने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके चलते अभी तक शासन को जिले के विकास व भौगोलिक स्थिति की रिपोर्ट भेजने का काम अधर में लटका हुआ है। डीएम नवनीत सिंह चहल ने विभागाध्यक्षों से जवाब-तलब और विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जिले के विकास व भौगोलिक स्थिति को लेकर हर वर्ष शासन को जिला गजेटियर की रिपोर्ट भेजी जाती है। इसे एनआइसी की जिले की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाता है। इसमें जिले के बाबत समस्त जानकारियां शामिल होती हैं। ताकि यदि कोई चाहे तो गूगल के माध्यम से आनलाइन जानकारी प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की ओर से पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायती राज समेत अन्य विभागों से विभागीय कार्यों व योजनाओं-परियोजनाओं के प्रगति की रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन अभी तक विभागों की ओर से जिला गजेटियर की रिपोर्ट तैयार कर सीडीओ व जिलाधिकारी कार्यालयों को नहीं भेजी गई। इसके चलते अभी तक शासन को रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी है। अधिकारियों की मानें तो अन्य जिलों की रिपोर्ट पहुंच चुकी है। ऐसे में विभागाध्यक्षों की सुस्ती के चलते शासन में जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही शीघ्र रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। निर्देश का पालन न करने वाले विभागाध्यक्षों से जवाब-तलब के साथ ही विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि विभागों को शीघ्र जिला गजेटियर की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही बरतने वाले विभागाध्यक्षों के खिलाफ जिलाधिकारी के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी