सीआरपीएफ जवानों ने जंगलों में किया सघन कांबिग

सीआरपीएफ जवानों ने जंगलों में किया सघन कांबिग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 10:35 PM (IST)
सीआरपीएफ जवानों ने जंगलों में किया सघन कांबिग
सीआरपीएफ जवानों ने जंगलों में किया सघन कांबिग

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : 148 सीआरपीएफ बटालियन कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर रविवार को सीआरपीएफ इंस्पेक्टर हीरालाल चौरसिया के नेतृत्व में जवानों ने विभिन्न जंगलों में सघन कांबिग अभियान चलाया। कोई संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति नहीं मिला। जयमोहनी पोस्ता, नरकटी, गहिला बाबा व हसुअवा के जंगलों में पशुओं के अड़ारों जलाशय एवं जंगली गुफाओं में सघन कांबिग की गई। जयमोहनी पोस्ता, नरकटी, श्रीपुर और हसुअवा गांव में गरीबों को पहले सैनिटाइज कराकर खाद्यान्न राशन, हैंडवास, सैनिटाइजर, फेस मास्क वितरण किया गया।

लॉकडाउन को कारगर बनाने के लिए सीआरपीएफ के जवान गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ गांव को सैनिटाइज कर रहे हैं। सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार कदम उठा रही है। इसमें हर एक नागरिक और सरकारी विभाग के कर्मचारी लॉकडाउन में सहयोग निभा रहे हैं। ग्रामीणों से कहा कि आप अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखें और खाना खाने से पहले अपने और बच्चों के हाथ अच्छी तरह साबुन से धोने के बाद ही खाना खाएं। सीआरपीएफ जवान गांव-गांव में पहुंचकर खाद्यान्न की मदद कर रहे हैं। तहसील मुख्यालय में किचन सेंटर और थाना नौगढ़ में अन्नपूर्णा अनाज बैंक खोला गया है। अनाज की आवश्यकता हो तो संपर्क कर सकते हैं। आपकी सुरक्षा में ही देश की सुरक्षा है हम जवानों के लिए तो बॉर्डर की लड़ाई से भी बड़ी लड़ाई महामारी की दिखाई दे रही है। कांबिग अभियान में अमदहा चौकी इंचार्ज आरके यादव सहित सीआरपीएफ जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी