सफाईकर्मियों को सराहा, किया सम्मानित

सफाई कर्मियों को सराहा किया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 11:30 PM (IST)
सफाईकर्मियों को सराहा, किया सम्मानित
सफाईकर्मियों को सराहा, किया सम्मानित

जासं, चकिया (चंदौली) : सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार ने ब्लाक सभागार में कोरोना योद्धाओं के लीडर ग्रुप संग बैठक कर सोमवार को उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उनके जिम्मेदारियों का भान कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कहा वैश्विक महामारी के जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धा (सफाई कर्मचारी) निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं। सभी 13 लीडर ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी लड़ाई में लीडरशिप का होना बेहद जरूरी है। लीडरशिप के मार्गदर्शन में ही सेना बेहतर कार्य करती है। बेहतर कार्य करने वालों को पंचायत विभाग लगातार सम्मानित करने का कार्य कर रही है। वहीं लापरवाही पर कार्रवाई भी की जा रही है। विकास क्षेत्र के 89 ग्राम पंचायतों में रोस्टर के तहत सफाई कार्य करने का निर्देश दिया। लीडर ग्रुप को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजीत कुमार, गजानंद तिवारी, संदीप पाल, मारकंडे, वेद प्रकाश, रविद्र कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, शिव कुमार, अवधेश आदि थे।

chat bot
आपका साथी