जंक्शन पर चला चेकिग अभियान, चप्पे-चप्पे को खंगाला

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर(चंदौली) जंक्शन पर हो रही भीड़ भाड़ को देखते हुए जीआरपी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:09 PM (IST)
जंक्शन पर चला चेकिग अभियान, चप्पे-चप्पे को खंगाला
जंक्शन पर चला चेकिग अभियान, चप्पे-चप्पे को खंगाला

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर(चंदौली): जंक्शन पर हो रही भीड़ भाड़ को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ ने शुक्रवार को चेकिग अभियान चलाया। जंक्शन के चप्पे-चप्पे की पड़ताल की गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। टीम ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म व यात्री के सामानों की गहन जांच की। साथ ही परिचालन कक्ष, पार्सल रूम, बिजली सप्लाई कक्ष व स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की भी जांच की गई। टिकट काउंटर, सर्कुलेटिग एरिया परिसर सहित पूरे स्टेशन पर टीम भ्रमण करती रहीं। मेडल डिटेक्टर से यात्रियों के बैगों की जांच हुई। चेकिग के दौरान पुलिस टीम को किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या व्यक्ति नहीं मिले। अब जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। जीआरपी व आरपीएफ ने जंक्शन पर संयुक्त रूप से टीम बनाकर चेकिंग अभियान शुरू किया। सर्वप्रथम एक से लेकर आठ नंबर तक के प्लेटफार्मो की जांच की गई। तत्पश्चात फुट ओवरब्रिज, वेटिग हाल, मुसाफिर खाना, खान-पान के स्टाल, पार्सल कार्यालय व वहां रखे सामानों सहित आरक्षण कार्यालय, टिकट घर, टैक्सी स्टैंड, सर्कुलेटिग एरिया आदि की गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मेटल डिटेक्टर से कई यात्रियों के सामानों की भी जांच पड़ताल की। वहीं डाग स्क्वायड की टीम ने कोने कोने की जांच की। सर्कुलेटिग एरिया में स्थित एटीएम की भी पड़ताल की गई। कोतवाल आरके सिंह व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा की ²ष्टि से जांच पड़ताल की गई है।

chat bot
आपका साथी