मतदेय स्थलों में फेरबदल

सूचना विभागचन्दौली/दिनांक 22 फरवरी 2019- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे विभाग की ओर से हो रहे चैड़ीकरण रेलवे लाईन बनाने के दायरे में पूर्व से निर्धारित मतदान स्थल में फेरबदल के लिए प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत मिलने पर सैयदराजा के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:11 PM (IST)
मतदेय स्थलों में फेरबदल
मतदेय स्थलों में फेरबदल

जासं, चंदौली : उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी बच्चालाल ने कहा पूर्व मध्य रेलवे की ओर से हो रहे चौड़ीकरण रेलवे लाइन के दायरे में पूर्व से निर्धारित मतदान स्थल में निर्वाचन आयोग से संस्तुति मिलने पर फेरबदल कर दिया गया है। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र 382 के पूर्व में निर्धारित मतदेय स्थल व कक्ष संख्या 320 प्रा. पा. कल्यापुर कक्ष सं-1, 321 -प्रा पा. कल्यापुर कक्ष सं-2, 322-प्रा पा कल्यापुर कक्ष सं-3, 323-प्रा पा कल्यापुर कक्ष सं-4 एवं 324-प्रा पा कल्यापुर कक्ष सं-5 के जगह मतदेय स्थल 320 -रा. क. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा कक्ष संख्या-2, 321-रा क उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा कक्ष संख्या-3, 322-रा क उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा कक्ष संख्या-4, 323- प्रा पा नं-4 सैयदराजा कक्ष संख्या-1, 324- प्रा पा नं -4 सैयदराजा कक्ष संख्या-2 निर्धारित कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी