सचिवों के खिलाफ सीडीओ ने दिया कार्रवाई का निर्देश

शासन के निर्देश के बाद भी ब्लाक के अधिकारी व कर्मचार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:27 PM (IST)
सचिवों के खिलाफ सीडीओ ने दिया कार्रवाई का निर्देश
सचिवों के खिलाफ सीडीओ ने दिया कार्रवाई का निर्देश

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : शासन के निर्देश के बाद भी ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार को ब्लाक कार्यालय खोलने के निर्देश के बावजूद बंद रहा। दो घंटे तक सीडीओ अजितेन्द्र पांडेय व पीडी सुशील त्रिपाठी कार्यालय खोलवाकर अधिकारियों का इंतजार करते रहे। बीडीओ तो दूर संबंधित सचिव और एकाउंटेंट भी नहीं आए। नाराज सीडीओ ने दो सचिव व एकाउंटेंट सहित अन्य कर्मचारियों का वेतन रोकने व कार्रवाई का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री की ओर से संभावित बुधवार को पीएम आवास के लाभार्थियों को एक साथ धन स्वीकृत करने की तैयारी चल रही है। इसके तहत रविवार को ब्लाक कार्यालय खोलकर पीएम आवास का एफटीओ और मनरेगा का भुगतान पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया था। एक दर्जन से अधिक गांव का एफटीओ कार्य आधा-अधूरा होने पर सीडीओ और पीडी ब्लाक मुख्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचे, लेकिन ब्लाक कार्यालय बंद होने पर दो घंटे इंतजार के बाद शाम पांच बजे नाराजगी जताते हुए वापस लौट गए। बीडीओ, संबंधित सचिव सचिव, एकाउंटेंट व अन्य कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे। सीडीओ अजितेन्द्र पांडेय ने बताया कि शासन के कार्य में लापरवाही पर सचिव और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी