कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को किया नमन

आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाल पं.कमलापति त्रिपाठी पार्क के समक्ष श्रद्धांजलि सभा की। कहा देश को इन जवानों पर फक्र है। सरकार को ऐसे मौके पर कठोर कदम उठाने चाहिए। पूरा देश इस समय इन शहीदों के लिए मर्माहत है और आक्रोशित भी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 12:14 AM (IST)
कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को किया नमन
कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को किया नमन

जासं, चंदौली : आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाल पं.कमलापति त्रिपाठी पार्क के समक्ष श्रद्धांजलि सभा की। कहा कि देश को इन जवानों पर फक्र है। सरकार को ऐसे मौके पर कठोर कदम उठाने चाहिए। पूरा देश इस समय इन शहीदों के लिए मर्माहत है और आक्रोशित भी है। भारत सरकार को तत्काल बड़ा एक्शन लेना चाहिए। धारा 370 खत्म कर देनी चाहिए। पूरे देश की यही मांग है के आतंकवाद का सफाया हो। और यह तभी हो सकता है जब धारा 370 खत्म होगी। युवाओं ने जिला अस्पताल से कैंडिल मार्च निकाला जो पूरे नगर भ्रमण के बाद कचहरी के पास पं. कमलापति त्रिपाठी पार्क पहुंचा। यहां नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अर¨वद यादव, सभासद अजीत कुमार, जमशेद खां, संतोष गुप्ता, प्रशांत अग्रहरि, रवि, अमरनाथ यादव, विनीत ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी