असेसमेंट फ्रेमवर्क बनाएंगी सहायक अध्यापक निशा

जागरण संवाददाता चंदौली राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए असेसमेंट फ्रेमवर्क विकसित किए जाने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:41 PM (IST)
असेसमेंट फ्रेमवर्क बनाएंगी सहायक अध्यापक निशा
असेसमेंट फ्रेमवर्क बनाएंगी सहायक अध्यापक निशा

जागरण संवाददाता, चंदौली :

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए असेसमेंट फ्रेमवर्क विकसित किए जाने के लिए जिले के नियामताबाद ब्लाक के विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक निशा सिंह का चयन किया गया है। उन्हें प्रदेश स्तरीय 27 शिक्षकों की टीम में शामिल किया गया है। निशा सिंह ने दो वर्ष तक यूनिसेफ के साथ लर्निंग असेसमेंट और डाटा एनालिसिस पर भी कार्य किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान इन्होंने असेसमेंट पर 75 जिले में चल रही आनलाइन वर्कशाप में संदर्भदाता की भूमिका निभाई है। निशा सिंह ने दीक्षा पोर्टल में सामाजिक विषय पर शिक्षकों के लिए ट्रेनिग और डीएलएड के छात्रों के लिए कम्प्यूटर विषय का आनलाइन पाठ्यक्रम डिजाइन करने में भी योगदान दिया है।

chat bot
आपका साथी