एफपीओ के लिए 500 प्रगतिशील किसानों का होगा चयन

जागरण संवाददाता नौगढ (चंदौली) स्थानीय ब्लाक सभागार में एफपीओ (कृषक उत्पादकता संगठन) के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 04:28 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 04:28 PM (IST)
एफपीओ के लिए 500 प्रगतिशील किसानों का होगा चयन
एफपीओ के लिए 500 प्रगतिशील किसानों का होगा चयन

जागरण संवाददाता, नौगढ (चंदौली) : स्थानीय ब्लाक सभागार में एफपीओ (कृषक उत्पादकता संगठन) के गठन को लेकर बैठक हुई। एफपीओ बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही संगठन की क्षमता, विकास एवं संवर्धन की जानकारी दी गई। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक तनुज कुमार सेन कहा गैर-कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार नौगढ इलाके में बकरी पालन के लिए समूह का गठन करेगा। इसके अलावा 500 प्रगतिशील किसानों का चयन करके संगठन बनाया जाएगा। यह किसानों की कंपनी होगी जिसमें किसान शेयर धारक होंगे। जनार्दन सिंह, प्रभात सिंह ने समूह गठन की जानकारी दी। मलेवर, सेमरा, रिठिया , विनायक पुर, मलेवरिया, नुनवट वह अन्य गांवों से के 50 किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी