छापेमारी में 50 हजार की लकड़ी बरामद

जासं, चकिया (चंदौली): वन संपत्तियों का दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वन विभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 07:50 PM (IST)
छापेमारी में 50 हजार की लकड़ी बरामद
छापेमारी में 50 हजार की लकड़ी बरामद

जासं, चकिया (चंदौली): वन संपत्तियों का दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वन विभाग ने बुधवार को नगर के वार्ड नंबर एक निवासी बजरंगी के घर में छापामारी कर 12 बोटा कीमती सागौन की लकड़ी बरामद कर लिया। बरामद लकड़ी की कीमत तकरीबन 50 हजार रुपये बताई जाती है।

चकिया रेंज के सपही उत्तरी बीट अंतर्गत शेरपुर कक्ष संख्या एक के जंगल से सागौन के दो पेड़ों का ठूठ मंगलवार की सायं वन कर्मियों द्वारा देखे जाने पर वन क्षेत्राधिकारी को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी ताराशंकर यादव ने जंगल से काटे गए लकड़ी की बरामदगी के लिए मुखबीरों को लगा दिया। मुखबीरों ने उक्त लकड़ी नगर के वार्ड नंबर 1 निवासी बजरंगी के घर में छीपा कर रखे जाने की सटिक जानकारी दिए जाने पर प्रभागीय वनाधिकारी गोपाल ओझा ने छापेमारी के लिए सर्च वारंट जारी कर दिया। कोतवाली पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर लकड़ी बरामद कर लिया। लेकिन मौका ताक कर लकड़ी तस्कर भाग गया। छापेमारी में चंद्रप्रभा वन क्षेत्राधिकारी रविशंकर शुक्ल सहित चकिया व राज पथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी तारा शंकर यादव, वन दरोगा त्रिभूवन ¨सह, रणजीत ¨सह, प्रेम नारायण, सुनील, हरिशंकर मिश्रा, रमेश पासवान समेत पुलिस कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी