बिल बकाया होने पर 16 का कटा बिजली कनेक्शन

जागरण संवाददाता चंदौली बिजली विभाग की टीम ने शनिवार को बकाया बिल की वसूली ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:00 AM (IST)
बिल बकाया होने पर 16 का कटा बिजली कनेक्शन
बिल बकाया होने पर 16 का कटा बिजली कनेक्शन

जागरण संवाददाता, चंदौली : बिजली विभाग की टीम ने शनिवार को बकाया बिल की वसूली के लिए मुख्यालय पर अभियान चलाया। 16 कनेक्शनधारकों के कनेक्शन काटे गए जबकि 1.66 लाख रुपये बकाया बिजली बिल वसूला गया। 10 हजार से अधिक बिजली बिल के बकाएदारों के खिलाफ विभाग सख्त हो गया है। अभियान से नगरवासियों में खलबली मची रही।

एसडीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम शनिवार की दोपहर नगर के गंगा रोड पहुंची। 10 हजार से अधिक बिल के बकाएदारों से बिल जमा कराने को कहा गया लेकिन 16 बकाएदारों ने बिल जमा कराने में असमर्थता जता दी। इस पर कनेक्शन काट दिया गया। बिल जमा होने पर दोबारा कनेक्शन जोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान 1.66 लाख रुपये बकाया बिल की वसूली हुई। दरअसल, नगर में लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार एकमुश्त समाधान योजना के तहत शिविर का भी आयोजन नहीं हो पाया। इसके चलते बकाएदार बिल जमा करने में आनाकानी करने लगे हैं। कम बिल वसूली पर एडीएम ने एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दी थी। इसके बाद विभाग हरकत में आ गया है। एसडीओ ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बिल जमा न कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे। वहीं खपत के सापेक्ष लोड भी बढ़ाया जाएगा। कटियामारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग ने कमर कस ली है। बिजली चोरी करते पकड़े गए तो सलाखों के पीछे जाना तय है।

chat bot
आपका साथी