बीडीओ ने किया पात्रता सूची का सत्यापन

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली): प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के चयन में पारदर्शित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 09:23 PM (IST)
बीडीओ ने किया पात्रता सूची का सत्यापन
बीडीओ ने किया पात्रता सूची का सत्यापन

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली): प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता को लेकर सजग खंड विकास अधिकारी विजय ¨सह सोमवार को नियामताबाद गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने पात्रता सूची का सत्यापन किया। अचानक पहुंचे बीडीओ ने एक-एक लाभार्थियों के घर जाकर खुद ही मौका मुआयना किया और उन्हें आवश्यक हिदायत दी।

सर्वप्रथम खंड विकास अधिकारी भगवंती देवी पत्नी शिवनारायण के घर पहुंचे और उसकी स्थिति परिस्थिति का अवलोकन किया। इसके बाद बीडीओ दया, सोनू, बाबूलाल, ओमकार सहित अन्य लाभार्थियों के घर पहुंचे। इस दौरान बीडीओ ने प्रत्येक लाभार्थियों व उनके घर की महिलाओं को एकांत में पूछताछ भी की। पूछताछ के दौरान उन्होंने आवास बनाने को लेकर आवश्यक हिदायत दी। गौरतलब है कि स्थानीय ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 75 लाभार्थियों का चयन किया गया है।

chat bot
आपका साथी