लोकमान्य रद, ट्रेनें बेहिसाब लेट

मुगलसराय(चंदौली) : ठंड व कुहासे के कारण ट्रेनों के विलंबित होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:02 PM (IST)
लोकमान्य रद, ट्रेनें बेहिसाब लेट

मुगलसराय(चंदौली) : ठंड व कुहासे के कारण ट्रेनों के विलंबित होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी कई ट्रेनें स्थानीय जंक्शन पर घंटों लेट पहुंचीं। विगत एक सप्ताह से ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

गुरुवार को डाउन की लोकमान्य-भागलपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। वहीं डाउन की ट्रेन हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 22 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे, जनसाधारण एक्सप्रेस 8 घंटे, नंदन कानन एक्सप्रेस 15 घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस 14 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 13 घंटे, पंजाब मेल 14 घंटे, तूफान मेल 12 घंटे, अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस 10 घंटे, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 15 घंटे, भागलपुर-गरीब रथ 10 घंटे और अप की पटना राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे, मगध एक्सप्रेस 15 घंटे, भुवनेश्वर दूरंतो एक्सप्रेस 13 घंटे और कालका मेल पांच घंटे विलंब रहीं।

chat bot
आपका साथी