गणतंत्र रूपी यज्ञ में मतों की आहुति आवश्यक

- मतदाता जागरूकता शिविर में बोले एसडीएम सत्येंद्र ¨सह मुगलसराय (चंदौली) : भारत एक गणतांत्रिक दे

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 09:05 PM (IST)
गणतंत्र रूपी यज्ञ में मतों की आहुति आवश्यक

- मतदाता जागरूकता शिविर में बोले एसडीएम सत्येंद्र ¨सह

मुगलसराय (चंदौली) : भारत एक गणतांत्रिक देश है। एक गणतांत्रिक देश में सबसे अहम होता है चुनाव और मत देना। गणतंत्र एक यज्ञ की तरह होता है जिसमें मतों की आहुति बेहद अहम मानी जाती है। यहां एक वोट भी सरकार और सत्ता बदलने के लिए काफी होती है।

उक्त बातें विक्रम ¨सह कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को आयोजित मतदाता जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि मुगलसराय उपजिलाधिकारी सत्येंद्र ¨सह ने कहीं। उन्होंने कहा कि देश में छात्रों की भागीदारी काफी है। हालांकि यह भी सच है कि देश की एक बड़ी आबादी अपनी उम्र का 18वां साल पूरी करने के बावजूद मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने में असफल रह जाती है। इस महत्वपूर्ण और जटिल समस्या से निपटने के लिए ही सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। आज जगह जगह ऐसे सेंटर मिलेंगे जहां मतदाता पहचान पत्र बनवाने के कार्य किए जाते हैं। कहा कि 22 व 23 अक्टूबर को हर बूथ पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ना, नाम काटना, संशोधन कराना आदि कार्य बूथ लेवल अधिकारी द्वारा कराए जाएंगे। विशिष्ट अतिथि दिव्यांग आइकान राकेश यादव ने कहा कि अब मतदाताओं को अपने मत का अर्थ समझना होगा। मतदाताओं को समझना होगा कि उनका एक वोट केवल सरकार ही नहीं बल्कि व्यवस्था बदलने का औजार भी बन सकता है और इसके जरिए खुद उस मतदाता का भाग्य भी बदल सकता है। उन्होंने छात्राओं से मतदाता सूची में नाम शामिल करने का आह्वान किया।

इस मौके पर प्राचार्य गायत्री ¨सह सहित समृद्धि श्रीवास्तव, मनोज ¨सह, अनीता श्रीवास्तव, यास्मिन बानो, हेमा गुप्ता, शाहिना बानो, आशीष दुबे आदि उपस्थित थे। संचालन अमृता श्रीवास्तव ने किया।

chat bot
आपका साथी