कला उत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

छह विद्यालयों के छात्रों ने लिया भाग फोटो 16 मुगलसराय (चंदौली) : मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पह

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 09:32 PM (IST)
कला उत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

छह विद्यालयों के छात्रों ने लिया भाग फोटो 16

मुगलसराय (चंदौली) : मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर बुधवार को नगर पालिका इंटर कालेज में कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के छह विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में नगर पालिका इंटर कालेज, रामकृष्णा विद्या मंदिर, लालबहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज, महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, शहीद गांव बालिका इंटर कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें नाटक, नृत्य, ²श्य कला, रंगोली का मंचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा. कृष्ण मुरारी ¨सह ने बताया कि कला उत्सव का उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, उसे पोषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है। कला शिक्षा का चारों विधाओं संगीत, नाटक, नृत्य, ²श्यकला व शिल्प में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। इनमें से विजेता छात्र छात्राओं को लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर डा. महेंद्र कुमार पांडेय, फिरोज खान, केके गुप्ता, नीतिमा वर्मा, डा. मधुपर्णा मुखर्जी, शिवप्रताप ¨सह, रचना मौर्या, काजल कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी