नामांकन फार्म जमा करने उमड़ी भीड़

धानापुर (चंदौली): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चौथे चरण में

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 11:00 PM (IST)
नामांकन फार्म जमा करने उमड़ी भीड़

धानापुर (चंदौली): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चौथे चरण में धानापुर व चहनियां ब्लाक में चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन फार्म जमा करने का कार्य शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक चलता रहा।

प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार व उनके समर्थक पूरे उत्साह में ब्लाक मुख्यालय तक पहुंचे और नामांकन पर्चा दाखिल किए। पहले दिन प्रधान पद के लिए 465 उम्मीदावारों ने नामांकन किया।

त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के लिए धानापुर विकास खंड के कुल 84 ग्राम पंचायत व 1060 सदस्य के लिए पर्चा दाखिल करने का दौर सुबह में शुरू हुआ। इस दौरान ब्लाक परिसर में नामांकन पत्रों की खरीदारी के लिए प्रशासन की ओर से एक काउंटर व फार्म जमा करने के लिए 13 काउंटरों न्याय पंचायत वार व्यवस्था की गई है।

सुबह से लेकर दोपहर तक काउंटरों पर भीड़ काफी कम रही। परंतु दोपहर बाद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी। वहीं महिला प्रत्याशी काउंटर खाली होने के इंतजार में घंटों काउंटर से दूर परिसर में इंतजार करती देखी गई। देर शाम तक प्रधान व सदस्य पद के उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा करते रहे। इस दौरान प्रशासन के द्वारा विकास खंड परिसर के सामने मार्ग पर दोनों तरफ बैरिके¨डग की गयी थी जिससे सिर्फ प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावक को ही जाने दिया जा रहा था।

ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार भी अपना पर्चा दाखिल किए अलग कतार में रहे। नामांकन के मद्देनजर पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस द्वारा बैरिके¨डग कर ब्लाक में प्रस्तावक व उम्मीदवार को ही जाने दिया जा रहा था। उपजिलाधिकारी सकलडीहा मौके पर पहुंच कर नामांकन का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी