नक्सल प्रभावित नौगढ़ में चुनाव आज, तैयारी पूरी

चकिया (चंदौली) : नक्सल प्रभावित नौगढ़ में आज शनिवार को प्रधानी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई। म

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 09:58 PM (IST)
नक्सल प्रभावित नौगढ़ में चुनाव आज, तैयारी पूरी

चकिया (चंदौली) : नक्सल प्रभावित नौगढ़ में आज शनिवार को प्रधानी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई। मतदान के बाद मत पेटिकाओं को सुरक्षित स्थान पर रखे जाने के लिए बने नौगढ़ राजकीय इंटर कालेज के स्ट्रांग रूम का जायजा प्रशासनिक अमले ने शुक्रवार को लिया।

नौगढ़ विकास क्षेत्र के 43 ग्राम प्रधान व 202 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए क्रमश 376 व 423 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनका चुनाव 57 हजार 15 मतदाता करेंगे। सुरक्षा को लेकर नौगढ़ को दो जोन व 11 सेक्टर में विभक्त किया गया है। मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए नौगढ़ राजकीय इंटर कालेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है।

स्ट्रांग रूम बने कालेज को बांस बल्लियों से इस कदर घेर दिया गया है कि कोई असामाजिक तत्व यहां फटक न पाये। सुरक्षा के खास इंतजाम कर लिये गये हैं। जिसका जायजा खंड विकास अधिकारी राज राय व मनरेगा के डिप्टी कमिश्नर जगदीश त्रिपाठी ने लिया। सायं पांच बजे के बाद मत पेटिकाओं को आने का क्रम शुरू हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।

स्ट्रांग रूम पर पहुंचने वाली मत पेटिकाओं का मिलान करने के लिए अधिकारियों संग कर्मचारियों की टीम गठित कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी