गुरुनानक देव का मना प्रकाशोत्सव

मुगलसराय (चंदौली): गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव बुधवार को जीटी रोड स्थित गुरुद्वारे में मनाया गया।

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 11:06 PM (IST)
गुरुनानक देव का मना प्रकाशोत्सव

मुगलसराय (चंदौली): गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव बुधवार को जीटी रोड स्थित गुरुद्वारे में मनाया गया। इस दौरान महाकीर्तन का आयोजन हुआ। इसमें कलाकारों ने अपने प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में श्रीअकाल तख्त दरबार साहब अमृतसर से आए रागी जत्था जयपाल ¨सह, ज्ञानी साहेब ¨सह, कवलजीत कौर आदि ने गुरुवाणी के रसमयी कीर्तन, कथा और गुरू इतिहास सखन करवाकर पूरी संगत को निहाल कर दिया। बीच-बीच में जो बोले सो निहाल सत श्री आकाल के उद्घोष से पूरा परिसर गुंजायमान होता रहा। कीर्तन के समाप्ति के बाद गुरुद्वारे में अटूट लंगर का वितरित किया गया।

उक्त अवसर पर पूरे गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक विद्युत लताओं एवं फूल मालाओं द्वारा सुंदर ढंग से सजाया गया। सैकड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक बैठकर कार्यक्रम को सुना। रात में आतिशबाजी की।

इस अवसर पर अवतार ¨सह बग्गा, रघुवीर ¨सह, अमरीक ¨सह, विक्की जुनेजा, गुलशन अरोड़ा, मनोज जुनेजा, शम्मी ¨सह, काके ¨सह, रीशू सहित सिख समुदाय के काफी लोग उपस्थित थे। संचालन नरेंद्र पाल ¨सह व धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी