खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

मुगलसराय (चंदौली) : रविनगर स्थित शुभकामना किड्स स्कूल में रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया

By Edited By: Publish:Sun, 11 Oct 2015 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2015 11:32 PM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

मुगलसराय (चंदौली) : रविनगर स्थित शुभकामना किड्स स्कूल में रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के लिए जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों के दो ग्रुप बनाए गए थे। जूनियर विद्यार्थियों के लिए 25 व 50 मीटर दौड़, चाकलेट रेस, स्पून रेस, बकेट बाल रेस आदि की प्रतियोगिताएं हुईं। सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सौ मीटर दौड़, साइकिल रेस, रस्सी कूद आदि प्रतियोगिताएं रखी गई थीं। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि किताबी पढ़ाई के अलावा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जैसी प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। बचपन से ही बच्चों में यदि खेलने कूदने की आदत पड़ जाती है तो उनके जीवन का ज्यादा हिस्सा स्वस्थ व निरोग रहता है।

खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराने में विद्यालय की शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी