125 युवाओं को मिली नौकरी

जिला सेवायोजन विभाग की ओर से गुरुवार को क्षेत्र के रेवसा स्थित आइटीआइ कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें साक्षात्कार के बाद 125 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी दी गई। साथ ही स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:02 AM (IST)
125 युवाओं को मिली नौकरी
125 युवाओं को मिली नौकरी

जासं, चंदौली : जिला सेवायोजन विभाग की ओर से गुरुवार को रेवसा स्थित आइटीआइ कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें साक्षात्कार के बाद 125 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी दी गई। साथ ही स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया।

रोजगार मेला में कुल 342 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का अवलोकन किया। साथ ही उनसे सवाल भी पूछे। योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का नौकरी के लिए चयन किया गया। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नौकरी पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। जिला सेवायोजन अधिकारी आरपी राम, आइटीआइ कालेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश, दिप्तेश राय, अजय उपाध्याय, संदीप पाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी