दुकान व घर से नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी

शिकारगंज (चंदौली): चकिया कोतवाली के पचफेड़िया व नेवाजगंज गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने 40 हजार रु

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 09:56 PM (IST)
दुकान व घर से नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी

शिकारगंज (चंदौली): चकिया कोतवाली के पचफेड़िया व नेवाजगंज गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने 40 हजार रुपये समेत एक लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात समीपवर्ती दो गांवों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।

पचफेडि़या निवासी लाखा राम ने गांव के बाहर नहर किनारे किराना की दुकान खोल रखी है। गांव में लाखा राम का परिवार रहता है। वे रात्रि में भोजन कर दुकान में ही सोते हैं। रात्रि 11 बजे वे विद्युत आपूर्ति के चलते गांव में मील पर धान कुटाने चले गए। करीब दो घटे बाद दुकान पर आए तो दरवाजे का ताला टूटा देख सन्न रह गए। दुकान से रिफाइन, सरसों का तेल, अरहर की दाल, बिस्कुट, वाशिंग पाउडर, चीनी की कई बोरी व पेटी गायब मिली। चोरों ने तिजोरी में रखे छह हजार रुपये पर भी हाथ साफ कर दिया। दूसरी चोरी की घटना समीपवर्ती नेवाजगंज गांव में सुभाष मोदनवाल के यहां हुई। गृह स्वामी सहित घर के अन्य सदस्य भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरे में सोए थे। देर रात चोर गृह स्वामी के पक्के मकान की छत पर बांस की सीढ़ी से चढ़ गये। छत से आंगन में उतरकर गृह स्वामी सहित सो रहे अन्य सदस्यों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया। एक कमरे में रखे बक्से से 35 हजार रुपये नगद, मोबाइल, कीमती साड़ी समेत अन्य घरेलू सामान लेकर चंपत हो गए। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब शौच के लिए गृह स्वामी का छोटा भाई उठा और बाहर से दरवाजा बंद होने पर आवाज लगाने लगा। शोर सुन परिजन सहित बस्ती के लोग जग गये। किसी प्रकार कमरों के बंद दरवाजों को खोला गया। घर के सामान तितर बितर होने के साथ नकदी व सामान गायब देख सन्न रह गए। चोरी की घटना की तहरीर चौकी पुलिस में दी गई।

chat bot
आपका साथी