आश्वासन पर धरना किया समाप्त

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 10:30 PM (IST)
आश्वासन पर धरना किया समाप्त

कमालपुर (चंदौली): धानापुर विकास खंड अंतर्गत कादिराबाद गांव के दक्षिण तरफ लेहरा मनिहरा ड्रेन पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन एवं मजदूर संघर्ष द्वारा किया जा रहा धरना चौथे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। दोपहर बाद अवर अभियंता बंधी डिविजन व अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग के लिखित आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया।

विदित हो कि चार सूत्रीय मांगों गौसपुर खोर सड़क मार्ग पर बने जर्जर पुल पर नया निर्माण, कटसिलवा राजभर बस्ती तक डेढ़ किमी खड़ंजा का निर्माण, कटसिलवा बस्ती को नोनार जाने वाले रास्ते पर पुल निर्माण व रेगुलेटर का निर्माण करने की मांग को लेकर चल रहा था। किसानों ने विभाग के सभी अधिकारियों से लिखित मांग किया था, लेकिन मांगे पूरी नहीं की गई। इससे क्षुब्ध होकर किसानों ने धरना शुरू किया था। धरने के चौथे दिन सहायक अभियंता आरके रजक पहुंचे और बताया कि टूटे पुल पर दुर्घटना न होने पाए इसके लिए गढ्डों को दुरूस्त कर दिया जाएगा। आश्वस्त किया कि विधायक से लिखवाकर खडं़जा बिछवा दिया जाएगा। अवर अभियंता एनके सिंह ने बंधी डिविजन ने रेगुलेटर निर्माण और ड्रेन पर कटसिलवा के पुल निर्माण का लिखित पत्र सौंपा। इसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया। इस अवसर पर जमुना सिंह, दीनानाथ श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव, प्यारे लाल यादव, महेंद्र यादव, संजय सिंह, महादेव गुप्ता, शारदा गुप्ता, रामदुलार राजभर, बलवंत बिंद, श्रीदेवी, मुराही देवी आदि किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी