नींबूपुर मार्ग पर चलना दुश्वार

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 11:02 PM (IST)
नींबूपुर मार्ग पर चलना दुश्वार

पड़ाव (चंदौली): रामनगर-पड़ाव मार्ग से संबद्ध नींबूपुर गांव को जाने वाला मार्ग मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस कारण राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों की माने तो उक्त मार्ग पर चलने पर अनुभव खट्टा ही होता है। लोगों ने अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मार्ग के मरम्मत की मांग की है।

उक्त मार्ग से चौरहट, नींबूपुर, चांदीतारा, धोबियाकेपुरा, भुजहुआ आदि गांवों के सैकड़ों लोगों का रोज आवागमन होता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षो पूर्व उक्त मार्ग बनाया गया था। मार्ग मरम्मत के अभाव में दिन प्रतिदिन बद से बदतर होता चला गया।

आलम यह है कि मार्ग पर जगह जगह गढ्डे बन गए हैं, जो दुर्घटना को दावत देते रहते हैं। दिन में तो राहगीर किसी तरह आवागमन कर लेते हैं लेकिन बरसात व रात के समय में राहगीरों को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाता है और वे उसमें गिरकर चोटिल होते रहते हैं।

ग्रामीण मनोज, अजय, संदीप, मुकेश, विजय, द्वारिका, गुप्तेश्वर आदि का कहना है कि अगर शीघ्र उक्त मार्ग का मरम्मत नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी