महिला की ट्रेन से कटकर मौत, बच्चा गंभीर

मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर बचे का हाथ पकड़कर एक महिला ट्रेन के आगे कूद गई। जोरदार टक्कर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच वर्षीय मासूम बचा गंभीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:28 PM (IST)
महिला की ट्रेन से कटकर मौत, बच्चा गंभीर
महिला की ट्रेन से कटकर मौत, बच्चा गंभीर

बुलंदशहर, जेएनएन। मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर बच्चे का हाथ पकड़कर एक महिला ट्रेन के आगे कूद गई। जोरदार टक्कर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जीआरपी ने घायल बच्चे को पहले जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उसे मेरठ रैफर किया गया। मेरठ से घायल बच्चे को सफदरगंज दिल्ली भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सकों को उसका एक हाथ काटना पड़ा। महिला की शिनाख्त नहीं हुई है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी मामले की जांच में जुटी है।

मंगलवार रात की देर रात एक महिला पांच वर्षीय बच्चे के साथ कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर पहुंची। खुर्जा की ओर से आई मालगाड़ी को देखते ही महिला ट्रैक पर खड़ी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालगाड़ी की रफ्तार काफी धीमी होने के चलते महिला को टक्कर लगी और बच्चे सहित दूर जा गिरी। जबकि बच्चे का हाथ ट्रेन के पहिये की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर लगते ही महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी टीम ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जीआरपी उपनिरीक्षक अनीस अहमद ने बताया कि मृतक महिला की उम्र करीब 26 वर्ष है और पीले रंग का सलवार-सूट पहन रखा था। उसके समीप ही पांच वर्षीय बच्चा लहूलुहान हालत में पड़ा था, जिसका एक हाथ कटकर अलग हो गया था। घायल बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ मेडिकल में रेफर किया गया लेकिन बुधवार की शाम घायल बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए सफदरगंज अस्प्ताल रेफर किया गया है। अनीस अहमद ने बताया कि मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला ने आत्महत्या की अथवा अंधेरा होने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गई। इसकी जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त के लिए उसके फोटो आसपास के थाना क्षेत्र में भेज दिए गए हैं।

मेरा नाम जिशान है, मम्मी का अम्मी

मालगाड़ी की चपेट में आए पांच वर्षीय बालक ने अपना नाम जिशान बताया, जबकि महिला को अपनी अम्मी बताया है। बालक का बाएं बाजू कट चुका है और अधिक जानकारी नहीं दे पाया।

chat bot
आपका साथी