बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाले

कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक से एक खाता धारक के खाते एटीएम बदलकर 25 हजार रुपए की नगदी निकाल ली गई। खात धारक को रुपए निकलने की जानकारी उसके मोबाइल पर आए मेसेज से हुई। जिसके बाद पीड़ित ने बैंक प्रबंधक को घटना की जानकारी से अवगत कराते हुए कार्रवाही करने की गुहार लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:54 PM (IST)
बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाले
बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाले

बुलंदशहर, जेएनएन। कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक से एक खाता धारक के खाते एटीएम बदलकर 25 हजार रुपए की नगदी निकाल ली गई। खात धारक को रुपए निकलने की जानकारी उसके मोबाइल पर आए मेसेज से हुई। जिसके बाद पीड़ित ने बैंक प्रबंधक को घटना की जानकारी से अवगत कराते हुए कार्रवाही करने की गुहार लगाई।

क्षे़त्र के गांव गजरौला खेमचंद पुत्र जगवा सिंह ने कस्बा के पंजाब नेशनल बैक में खाता खुलवाया था। जिसका लेनदेन करने के लिए एटीएम कार्ड भी जारी कराया था। लेकिन तीन दिन पूर्व एटीएम द्वारा उसके खाते से किसी ने 25 हजार रुपए निकाल लिए। जिसकी जानकारी उसको मोबाइल पर आए मेसेज द्वारा मिली। जानकारी मिलते ही उसने अपनी शिकायत बैंक प्रबंधक के पास दर्ज कराई। कोई कार्रवाही न होने पर पीड़ित खाता धारक ने थाना नरसेना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी