नकदी आभूषण लेकर महिला प्रेमी के साथ फरार

देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के पति ने प्रेमी द्वारा उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:13 PM (IST)
नकदी आभूषण लेकर महिला प्रेमी के साथ फरार
नकदी आभूषण लेकर महिला प्रेमी के साथ फरार

जेएनएन, बुलंदशहर। देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के पति ने प्रेमी द्वारा उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका जताई है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती सौंपकर बताया कि उसका विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व हाथरस निवासी एक युवती के साथ हुआ था। आरोप है कि उसकी पत्नी का हाथरस निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। गत शुक्रवार को उसकी पत्नी घर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद जानकारी हुई कि उसकी पत्नी को उसका प्रेमी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। घर की अलमारी में रखे 10 हजार रुपये नगद और जेवरात भी गायब हैं। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगे

बुलंदशहर : नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक से शातिरों ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब चार लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित पक्ष के रुपये वापस मांगने पर आरोपियों में उनके साथ मारपीट की और भविष्य में शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोलका देवीपुरा निवासी संदीप सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा है। बताया कि उनका बेटा अंकुर बेरोजगार है और काम की तलाश में है। आरोप है कि मेरठ के शास्त्रीनगर में उनके रिश्तेदार रहते हैं। करीब एक वर्ष पूर्व आरोपितों ने उनके बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि पीड़ित ने उस दौरान उन्हें चार लाख रुपये दे दिए। बाकी की रकम नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ था। आरोप है कि समय बीतने के बावजूद न तो नौकरी लगी और न ही आरोपितों ने उनसे कोई बातचीत की है। इसके बाद पीड़ितों को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने आरोपित पक्ष से अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही रुपये देने से इंकार कर दिया। पुलिस से मामले की शिकायत करने पर पीड़ितों को हत्या की धमकी दी है।

chat bot
आपका साथी