बरसात में राहगीरों के लिए आफत बना अंडरपास

कहने को तो सरकार ने लोगों की सुविधाओं के लिए रेलवे अंडरपास का निर्माण कराया है लेकिन हकीकत में इन अंडरपास में अव्यवस्थाओं के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों की जान खतरे में है। वजह ये है कि अंडरपास बरसात के दिनों तालाब में तब्दील हुआ रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 06:17 PM (IST)
बरसात में राहगीरों के लिए आफत बना अंडरपास
बरसात में राहगीरों के लिए आफत बना अंडरपास

बुलंदशहर, जेएनएन। कहने को तो सरकार ने लोगों की सुविधाओं के लिए रेलवे अंडरपास का निर्माण कराया है, लेकिन हकीकत में इन अंडरपास में अव्यवस्थाओं के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों की जान खतरे में है। वजह ये है कि अंडरपास बरसात के दिनों तालाब में तब्दील हुआ रहता है। ऐसे में काफी लोगों को रेलवे लाइन से होकर गुजरना पड़ रहा है।

खुर्जा-मेरठ रेलमार्ग पर माताघाट, ईदगाह मार्ग समेत कई स्थानों पर अंडरपास का निर्माण कराया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अच्छी सुविधा देने का है, मगर बारिश में पानी भरने और निकासी नहीं होने के कारण अब यह अंडरपास परेशानी का सबब बन गए हैं। अंडरपास में अधिक पानी भरने के कारण लोगों को मजबूरी में रेलवे ट्रैक से होकर गुजरना पड़ रहा है। रविवार सुबह झमाझम बरसात हुई, तो ईदगाह मार्ग पर बना हुआ रेलवे अंडरपास पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया। बरसात सुबह करीब दस बजे बंद हो गई, उस समय अंडरपास में पानी का स्तर काफी ज्यादा था, तो कुछ लोगों ने मजबूरी में होकर रेलवे लाइन के रास्ते अपनी अपना गंतव्य पूरा किया। वहीं शाम तक बरसात का पानी अंडरपास से नहीं निकल सका। हालांकि पानी का स्तर कुछ कम हो गया। ऐसे में गांव इस्लामाबाद, हसनगढ़, मांचीपुर, किर्रा आदि गांवों की तरफ जाने वाले राहगीरों को पानी के बीच से होकर ही निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा। लोगों का आरोप है कि पिछले वर्ष भी इस प्रकार की स्थिति बनी थी, लेकिन लगातार शिकायतों के बाद भी इस समस्या से उन्हें निजात नहीं मिल पा रही है।

.......

बोले राहगीर...

बरसात के दिनों में अंडरपास पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो जाता है। अंडरपास में पानी अधिक रहने पर मजबूरी में रेलवे लाइन से होकर निकलना पड़ता है। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

--शहनाबाज, निवासी मोहल्ला कंकरान खुर्जा।

समय पर अंडरपास में बनाए गए सीवर की साफ-सफाई नहीं की जाती है। अगर समय से साफ-सफाई का कार्य हो जाए, तो काफी हद तक जलभराव की समस्या से निजात मिल सकती है। अब बरसात के दिनों में अंडरपास तालाब ही बना रहेगा।

--युसूफ निवासी गांव इस्लामाबाद।

.....

बोले जनप्रतिनिधि...

अंडरपास में जलभराव होने की समस्या के संबंध में रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। साथ ही जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। जिससे राहगीरों को परेशानी ना होने पाए।

--विजेंद्र सिंह, विधायक खुर्जा।

chat bot
आपका साथी