जेपी हॉस्पिटल में टीबी के मरीज की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

बुलंदशहर: गांव चिट्टा स्थित जेपी हॉस्पिटल में सीनियर आर्थोपेडिक सर्जनों की एक टीम ने 42 वर्षी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 10:14 PM (IST)
जेपी हॉस्पिटल में टीबी के मरीज की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी
जेपी हॉस्पिटल में टीबी के मरीज की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

बुलंदशहर: गांव चिट्टा स्थित जेपी हॉस्पिटल में सीनियर आर्थोपेडिक सर्जनों की एक टीम ने 42 वर्षीय मरीज की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की। हॉस्पिटल में पहली बार इस तरह की सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। मरीज पांच वर्षों से टीबी से पीड़ित थे।

जेपी हॉस्पिटल के डा. एसएस चंदेल ने बताया कि एक मरीज (42 वर्ष) करीब पांच सालों से टीबी से पीड़ित थे। इसकी वजह से उनके जोड़ों की दोनों कार्टिलेज खराब हो गई थी। बिस्तर से हिलना तक उनके लिए मुश्किल हो गया था। मरीज का दिल्ली एनसीआर के कई अस्पतालों में इलाज चला, लेकिन महंगा इलाज कराने की साम‌र्थ्य न होने की वजह से उन्हें वहां से लौटना पड़ा। इसके बाद वह चिट्टा के जेपी हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उनका इलाज शुरू हुआ। डा. एसएस चंदेल के नेतृत्व में आर्थोपेडिक सर्जनों की टीम ने टोटल हिप रिप्लेसमेन्ट सर्जरी की। मरीज को दिल की भी बीमारी थी। इस कारण सर्जरी से पहले कार्डियोलोजी टीम के साथ भी विचार विमर्श किया गया। हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लगभग आधी कीमत पर उनका ऑपरेशन किया। इसके बाद मरीज को दो दिन के लिए आईसीयू में रखा। बाद में मरीज को वार्ड में भेज दिया गया। सर्जरी के बाद मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ है।

chat bot
आपका साथी