एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस न आरोपितों के पास से दो बाइक पांच स्कूटी के अलावा तमंचा व छुरी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:10 AM (IST)
एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

बुलंदशहर, जेएनएन। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस न आरोपितों के पास से दो बाइक, पांच स्कूटी के अलावा तमंचा व छुरी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस ने जिंदल फैक्ट्री की दीवार नई रेलवे लाइन के लिए बने ट्रैक के पास से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित फैजान उर्फ कल्लू पुत्र फरीद निवासी गांव बदरपुर खादर थाना ट्रोनिका सिटी लोनी गाजियाबाद, अमित पुत्र जतन पाल, चिंटू पुत्र रण सिंह निवासी गांव नूरपुर की मढैया थाना गुलावठी हैं। इनके कब्जे से दो बाइक व पांच स्कूटी भी बरामद हुई है जिन्होंने इन सभी वाहनों को दिल्ली के सोनिया विहार, सीलमपुर, अशोक नगर, शाहदरा, करोलबाग, गाजियाबाद के साहिबाबाद, जाफराबाद, करावल नगर व एनसीआर क्षेत्रों में गेस्ट हाउस, बैंक व मैरिज होम के बाहर से चोरी करने का जुर्म इकबाल किया है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह चोरी किए गए वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में सस्ते दामों पर ग्राहकों को बेचने का काम करते थे।

chat bot
आपका साथी