स्याना के मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

विधानसभा के आधा दर्जन गांव में स्थित मतदान केंद्रों का विधानसभा के पर्यवेक्षक विश््वजीत दत्त ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 11:26 PM (IST)
स्याना के मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण
स्याना के मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

बुलंदशहर, जेएनएन। विधानसभा के आधा दर्जन गांव में स्थित मतदान केंद्रों का विधानसभा के पर्यवेक्षक विश्वजीत दत्त ने निरीक्षण किया। शनिवार को विश्वजीत सिंह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जालौन पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान केंद्र बनने वाले बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित बूथ लेवल के अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी जानकारी जैसे बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या, नए मतदाताओं की संख्या व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या सहित सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद प्रेक्षक ने आधा दर्जन गांवों के मतदान केंद्रों पर बने बूथों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

छात्राएं अवसरों का लाभ लेकर सेना में बना सकती है करियर

संवाद सहयोगी, गुलावठी: डीएनपीजी कालिज में करियर एडवाइजरी समिति के तत्वावधान में 'भारतीय सेना में महिलाओं का करियर तथा एसएसबी साक्षात्कार' विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं को सेना में बराबरी से भागीदारी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय की छात्राएं इन अवसरों का लाभ उठाकर सेना में करियर बना सकती हैं। मुख्य वक्ता विग कमांडर संध्या त्रिपाठी ने कहा कि अब महिलाओं को सेना में पूर्णकालिक कमीशन दिया जाने लगा है। वे वायु सेना में फ्लाइंग, टेक्निकल तथा नॉन टेक्निकल पदों पर अधिकारी के रूप में नियुक्त हो सकती हैं। करियर एडवाइजरी समिति के संयोजक पीयूष त्रिपाठी, विनय कुमार सिंह, पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, संदीप कुमार सिंह, विनीता गर्ग, डा.अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी