पालिका जब्त करेगी ठेकेदार के यूनिपोल

शहर भर में यूनिपोल खड़े कर प्रचार-प्रसार करने वाली यूनिक इंटर प्राइजेज कंपनी ने टैक्स के 37 लाख रुपये जमा नहीं किए हैं। नतीजन पालिका कंपनी के शहर में लगे यूनिपोल को जब्त करेगी। इसके लिए पालिका ने कंपनी को पत्र भिजवाया है। कंपनी के प्रोपराइटर ने भी नवीनीकरण के लिए पालिका को पत्र दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:52 PM (IST)
पालिका जब्त करेगी ठेकेदार के यूनिपोल
पालिका जब्त करेगी ठेकेदार के यूनिपोल

जेएनएन, बुलंदशहर। शहर भर में यूनिपोल खड़े कर प्रचार-प्रसार करने वाली यूनिक इंटर प्राइजेज कंपनी ने टैक्स के 37 लाख रुपये जमा नहीं किए हैं। नतीजन पालिका कंपनी के शहर में लगे यूनिपोल को जब्त करेगी। इसके लिए पालिका ने कंपनी को पत्र भिजवाया है। कंपनी के प्रोपराइटर ने भी नवीनीकरण के लिए पालिका को पत्र दिया है।

वर्ष 2019 में शहर में प्रचार प्रसार करने के लिए यूनिक इंटर प्राइजेज कंपनी ने पालिका से ठेका लिया। कंपनी ने शहर में चालीस स्थानों पर यूनिपोल खड़े कर दिए। प्रचार भी शुरू हो गया। इसके बाद ठेके पर सवाल खड़े करते हुए कुछ शिकायतें भी हुई। एडीएम ने इसकी जांच भी करवाई। मार्च-2020 तक का ठेका कंपनी के पास था। समय पूरा होने से पहले कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन लग गया। इसके बाद काम रूका रहा। इस दौरान ठेकेदार ने यूनिपोल पर लगने वाले टैक्स की रकम पालिका में जमा नहीं की। इसके बाद अनलाक हुआ तो पालिका ने टैक्स जमा करवाने के लिए ठेकेदार को कई बार सूचित किया। पत्र भी जारी किया लेकिन ठेकेदार ने टैक्स जमा नहीं किया। अब टैक्स जमा ना करने पर चेयरमैन मनोज गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टैक्स जमा नहीं होने के कारण ठेकेदार के यूनिपोल जब्त कर लिए जाएं। चेयरमैन ने बताया कि टैक्स के 37 लाख रुपये बकाया है। उधर यूनिक इंटरप्राइजेज के प्रोपाइटर उबैस सैफी का कहना है कि फरवरी में यूनिपोल की निविदा निकाल दी थी, जबकि हमारा समय मार्च का था। हमने हाईकोर्ट में भी रिट दायर की है। ठेके को नवीनीकरण के लिए भी प्रार्थना दिया हुआ है।

chat bot
आपका साथी