आस्था के सैलाब में गंदगी के अंबार छोड़ गए श्रद्धालु

कार्तिक पूíणमा मेले में आस्था लेकर आए श्रद्धालु नगर में कई टन कचरा छोड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 10:16 PM (IST)
आस्था के सैलाब में गंदगी  के अंबार छोड़ गए श्रद्धालु
आस्था के सैलाब में गंदगी के अंबार छोड़ गए श्रद्धालु

संसू, अनूपशहर: कार्तिक पूíणमा मेले में आस्था लेकर आए श्रद्धालु नगर में कई टन कचरा छोड़ गए। जिससे आस्था के तट पर स्वच्छ भारत अभियान के साथ कुठाराघात किया गया। पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा लगातार सफाई करने के बाद भी कई दिन में स्थिति सामान्य हो सकेगी।

कार्तिक मेला के बाद गंगा तट पर जगह-जगह गंदगी के अंबार लग गए। इन गंदगी के अंबार के पीछे परम्परागत सोच हावी रही। प्राचीन काल से अपशिष्ट पूजा सामग्री, खंडित प्रतिमाएं, तुलसी के सूखे पौधे, पुराने वस्त्र आदि को गंगा तट पर छोड़ दिया जाता है, जबकि नगर में पालिका परिषद, गंगा सेवा समिति आदि संस्थाओं द्वारा अपशिष्ट पदार्थ को गंगा व किनारे न डालने की चेतावनी दी जा रही थी। अपशिष्ट पूजा सामग्री पूजा के बाद बचे फूल, खंडित प्रतिमाएं गंगा तट पर डाले जाने के बाद उन्हें अन्य कूड़े के साथ एकत्र कर दिया जाता है, इससे भावनाएं आहत होती है। इससे स्पष्ट होता है, कि मां गंगा के प्रति अगाध आस्था लेकर आने के साथ पूजा सामग्री व खंडित प्रतिमाओं को कूड़े के ढेर में डाल दिया गया। निश्चित तौर पर इससे भावनाएं आहत होगी। शुक्रवार को मेला समाप्ति के बाद शनिवार को प्रत्येक गंगा घाट पर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे मिले, जिन्हें सफाई कर्मी एकत्र करके निस्तारण में लगे हुए हैं। पालिका सफाई निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में 40 अतिरिक्त व 20 पालिका कर्मचारी लगाकर सफाई कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी