स्वप्ना को शुभम रत्न, राम अवतार को शुभम श्री से नवाजा

चौधरी धर्मशाला में शुभम साहित्य कला एवं संस्कृति संस्थान का 28वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। डा. स्वप्ना उप्रेती को शुभम रत्न व डा. राम अवतार बैरवा को शुभम श्री सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. स्वप्ना उप्रेती डा. राम अवतार बैरवा व डीपी गुप्ता पूर्व न्यायाधीश हाईकोर्ट ने संयुक्त रूप से किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 11:14 PM (IST)
स्वप्ना को शुभम रत्न, राम अवतार को शुभम श्री से नवाजा
स्वप्ना को शुभम रत्न, राम अवतार को शुभम श्री से नवाजा

स्वप्ना को शुभम रत्न, राम अवतार को शुभम श्री से नवाजा

बुलंदशहर, जेएनएन: चौधरी धर्मशाला में शुभम साहित्य कला एवं संस्कृति संस्थान का 28वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। डा. स्वप्ना उप्रेती को शुभम रत्न व डा. राम अवतार बैरवा को शुभम श्री सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. स्वप्ना उप्रेती, डा. राम अवतार बैरवा व डीपी गुप्ता पूर्व न्यायाधीश हाईकोर्ट ने संयुक्त रूप से किया। जूली ने वंदना नृत्य तथा सोनम वर्मा, अंशिका व वंशिका ने शुभम गीत प्रस्तुत किया। साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल शीर्षक से सांस्कृतिक समागम में छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के आदर्शो पर आधारित नृत्य व नाटक की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। इस दौरान संस्था द्वारा हिदी साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डा. स्वप्ना उप्रेती प्राचार्या जेएस पीजी कालेज सिकंदराबाद को शुभम रत्न और डा. रामअवतार बैरवा कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी नई दिल्ली को हिदी गजल के क्षेत्र में विशेष ख्याति अर्जित करने के लिए शुभम श्री सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान परिवेश में साहित्यकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। संस्था अध्यक्ष डा. देवकी नंदन शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम में रघुवीर सरन अग्रवाल, डा. वीके शर्मा, डा. नरेश कंसल, योगेंद्र शर्मा, विद्यावती तोमर, वैद्य सतीश बंसल, डा. सिराज कुरैशी आदि रहे। संचालन ललित शर्मा और रेखा रानी जिदंल ने किया।

chat bot
आपका साथी