विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बनाए आकर्षक मॉडल

संवाद सहयोगी खुर्जा एल्पाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 11:12 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बनाए आकर्षक मॉडल
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बनाए आकर्षक मॉडल

खुर्जा: शहर स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगी है, जिसका शनिवार को शुभारंभ स्कूल प्रबंधक संदीप मित्तल ने फीता काटकर किया।

प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई। जिसमें प्रदूषण नियंत्रण, वाटर अलार्म, भूकंप अलार्म, मंगल ग्रह पर जीवन, मिशन इंद्रधनुष, सीवेज वाटर ट्रीटमेंट आदि कई प्रकार के वर्किंग और नान वर्किंग मॉडल बनाए। प्राइमरी वर्ग में मायरा ने प्रथम, हिमाक्षी और नंदनी ने द्वितीय, कर्निका और अवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा जूनियर वर्ग में आन्या, परिधि, प्राची व नव्या का सोलर इरिगेशन ने प्रथम स्थान, अब्दुल व अनस का हाइड्रो ट्रैफिक द्वितीय स्थान तथा नमन, अमन व उत्कर्ष को तृतीय स्थान मिला। वहीं सेकेंडरी वर्ग में गोमसी, हेमंत, अंकुर, गर्व दीपक, ध्रुव प्रिस, हुजैफ आदि अव्वल रहे। इसके अलावा सीनियर वर्ग में उन्नति, मानसी, नितिन, छवी, राहुल आदि ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को प्रबंधक संदीप मित्तल, अध्यक्ष एनके धवन और प्रधानाचार्या निधि गुलाटी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी